Popular Posts
-
ज्योतिषाचार्य जी के बारे में भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. धर्मेंद्र शास्त्री जी द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री ब...
-
शुक्र ग्रह को भौतिक और वैवाहिक सुख का कारक कहा जाता है। शुक्र के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को समस्त सांसारिक सुखों की ...
-
भारतीय मुहूर्त विज्ञान व ज्योतिष शास्त्र प्रत्येक कार्य के लिए शुभ मुहूर्तों का शोधन कर उसे करने की अनुमति देता है। ...

ज्योतिषाचार्य जी के बारे में
भोपाल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. धर्मेंद्र शास्त्री जी द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने की व श्री शिवराज सिंह चौहान जी के म. प्र. मुख्यमंत्री बनने एवं श्री आलोक जी शर्मा के भोपाल महापौर बनने एवं ऐसी अनेकों भविश्यवाणी या शास्त्री जी की अक्षरश: सत्य हो चुकी है, आप भी शिक्षा, कैरियर, रोजगार, व्यापार, विवाह, संतान, पद- प्राप्ति, पदोन्नति, शत्रुपीड़ा एवं विवाह योग्य वर कन्या की जन्म कुंडली में मंगल दोष समाप्ति के सटीक शास्त्रोक्त समाधान, राहु शान्ति, महामृत्युंजय जाप, वट विवाह, कत्यायनी मंत्र एवं समस्त धार्मिक शान्ति पूजा पाठ व रत्न धारण मार्गदर्शन हेतु समय लेकर परामर्श करे !

About Us
परोपकारणार्थाय निर्मितौ ब्रह्मणा द्विजः-
परोपकार करने के लिए ही ब्रह्मा जी ने ब्रह्माण्ड का निर्माण किया है इसी सुक्ति को चरितार्थ करते हुए सन 1992 से हम लगातार पीड़ित मानवता की सेवा ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से करते आ रहे है ! 27 नक्षत्र राशि नवग्रह तिथि,वार योग करण एवं ग्रहो की गति से ज्योतिष विज्ञान का परिसंचालन होता है संसार के प्रत्येक मनुष्य को चाहे वह किसी भी धर्म का हो ग्रहो की स्थितिया निश्चित तोर पर प्रभावित करती है हमारा उद्देश्य रहा है की ज्योतिष विज्ञान के माध्यम से बिना किसी भय या भ्रम को न फैलाते हुए केवल वास्तविकता से परिचय करवा कर सरल सटीक सस्ते एवं बिना किसी खर्च के उपाय हम उनको बताते है व उनकी समस्या का पूर्ण रूपेण समाधान करने की कोशिश करते है और उसमे शत प्रतिशत सही भी होते है हमारे द्वारा इस कार्य मे कभी भी गरीबी अमीरी मे भेदभाव नहीं किया जाता है साथ ही यह प्रयास रहता है की कोई जरुरत मंद व्यक्ति को हम नि:शुल्क सेवा प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहते है हमारे संस्थान के माध्यम से हमारी प्राच्य विद्याओ का जनजन मे प्रचार के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते है !विशेष उपलब्धियॉ -
(1) 2011 में शिक्षा विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रदेष के संस्कृत शिक्षकों का 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे आचार्य पं. धर्मेन्द्र शास्त्री द्वारा समस्त संस्कृत शिक्षकों को कर्मकांड,ज्योतिष,वास्तु,श्रीमदभगवदगीता व समस्त प्राच्य विधाओं का प्रशिक्षण हवन कुंड, यज्ञमण्डप बनाकर दिया गया जिससे सभी प्रदेश के संस्कृत शिक्षक लाभान्वित हुये।(2)भारत केा विश्व कप प्राप्त होने की भविष्यवाणी 2011 में अक्षरषः सत्य हुई।
(3)अन्ना आन्दोलन के समय अन्ना के अनषन की भविष्यवाणी 28 अगस्त 2011 को टुटेगा अनषन अक्षरषः सत्य हुई।
(4) कन्याओं की सुरक्षा हेतु म.प्र. शासन को आग्रह के स्वरूप कई पत्र लिखे जिसके पश्चात् हमारे यषस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चैहान द्वारा ‘‘बेटी बचाओं अभियान’’ की शुरूआत की गई।
(5) नवम्बर 2013 में भविष्यवाणी की थी भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश में सरकार बनेगी एवं माननीय श्री शिवराज सिंह जी चैहान मुख्यमंत्री बनेंगें व भारतीय जनता पार्टी को 155-156 सीटे मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव में मिलेगी जो कि अक्षरषः सत्य हुई।
(6) अप्रैल - 2014 में भविष्यवाणी कि थी केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगें व भाजपा एन.डी.ए. को 290 से अधिक सीटे प्राप्त होगी जो कि अक्षरषः सत्य हुई।
(आचार्य पंडित धर्मेन्द्र शास्त्री)
